Saturday, February 18, 2012


सचिन गंभीर करेंगे पारी की 'शुरुआत'
ब्रिसबेन. टीम इंडिया की रोटेशन पॉलिसी रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लागू नहीं होगी। इसकी वजह है वीरेंद्र सहवाग की फिटनेस। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सहवाग की पीठ में दर्द है, जिसके चलते रविवार को शानदार फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर और सचिन तेंडुलकर पारी का आगाज उतरेंगे। हालांकि, टीम की तरफ से ऐसी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। सहवाग ने शुक्रवार और शनिवार को नेट पर आए लेकिन बहुत ही हल्का अभ्यास किया। 
 गौरतलब है कि टीम इंडिया वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और सचिन तेंडुलकर के बीच रोटेशन पॉलिसी को अपनाती रही है। रोटेशन पॉलिसी के तहत रविवार के मैच से गौतम गंभीर को बाहर रहना था। लेकिन सहवाग के अनफिट होने की वजह से टीम की इस रणनीति पर ब्रेक लग गया है।  वहीं, टीम के अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। आर. विनय कुमार ने अभ्यास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि रविवार के मैच लिए टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

No comments:

Post a Comment