'सैफ से पुलिस करेंगी पुछताछ.करीना को भी देना होगा जबाब'
मुंबई. फिल्म कलाकार सैफ अली खान गिरफ्तार हो सकते हैं। मुंबई पुलिस ने कहा है कि मारपीट मामले में पहले उनसे पूछताछ होगी फिर यदि जरूरत पड़ी तो अभिनेता को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंची लेकिन सैफ घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने वहां एक मैसेज छोड़ा है कि सैफ को उनके खिलाफ एफआईआर की सूचना दी जाए। पुलिस करीना कपूर को भी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है, क्योंकि वह भी घटना के समय मौजूद थीं। इस मामले में दो अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, पुलिस इकबाल को भी बुलाकर पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सैफ एक बार फिर विवादों में आ गए जब उनके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई। उन पर इकबाल शर्मा नाम के एक कारोबारी की पिटाई का आरोप है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि सैफ ने उनकी नाक पर घूंसा मारा। इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इस मामले में सैफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 325 के तहत गैरजमानती मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना मंगलवार रात होटल ताज के वसाबी रेस्तरां की है। बताया जा रहा है कि सैफ करीना के साथ रेस्तरां पहुंचे थे। दोनों आपस में बात कर रहे थे। उसी दौरान अपने परिवार के साथ खाना खा रहे जुहू इलाके के कारोबारी इकबाल शर्मा ने रेस्तरां के वेटर को बुलाकर कहा कि सैफ और करीना काफी ऊंची आवाज़ में बात कर रहे हैं। उन्हें कहो कि आवाज़ कम करके बात करें। वेटर ने जब यही बात सैफ और करीना से कही तो सैफ ने कहा कि अगर उन्हें ऊंची आवाज़ पसंद नहीं है तो वे लाइब्रेरी में चले जाएं। यह बात इकबाल को नागवार गुजरी। इसके बाद सैफ और इकबाल के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। सैफ आजकल एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'एजेंट विनोद' को लेकर चर्चा में हैं। वह जगह-जगह घूम कर फिल्म का प्रोमोशन कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। सैफ की होम प्रोडक्शन की यह फिल्म 23 मार्च को दुनियाभर के 3500 और भारत के 2500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ उनकी प्रेमिका करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले ये दोनों 'टशन' कुर्बान में साथ काम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment