दलित होने पर काटा हाथ :मटके पर लगाया था हाथ
हिसार. उकलाना के दौलतपुर गांव में छुआ छूत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव में एक किसान के बेटे ने अपने खेत में रखे मटके से पानी पीने पर एक दलित युवक का दरांत से हाथ काट दिया। दलित युवक को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में लिखित शिकायत के बावजूद उकलाना थाना में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। राजेश नाम का ये दलित युवक पड़ोसी जिले फतेहाबाद के गांव सनियाणा गांव का रहने वाला है। उसके चाचा राजू ने बताया कि राजेश गांव के ही ठेकेदार के पास कपास की लकड़ियां काटने का काम करता है। वह बुधवार सुबह करीब नौ बजे वह दौलतपुर गांव में काम करने के लिए गया था। राजू ने बताया कि सुबह दस बजे काम करते हुए वह पास के ही एक खेत में रखे मटके से पानी पीने चला गया। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया। आरोप है कि उस युवक ने राजेश से जाति पूछी और उसके ये बताते ही कि वे हरिजन है, युवक ने साइकिल में लगी दरांत से उसके हाथ पर हमला कर दिया। हमले में बाएं हाथ कलाई से थोड़ा ऊपर कट गया। राजेश ने बताया कि वह किसी तरफ से वह अपने हाथ पकड़ कर ट्रैक्टर के पास पहुंचा। वहां से ठेकेदार और उसके साथी उकलाना के सरकारी अस्पताल में ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए घरवाले उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले आए। राजेश के चाचा राजू का कहना है कि इस बारे में पता चलते ही राजेश को अस्पताल ले गए और हम उकलाना थाना पहुंचे। वहां पर शिकायत दे दी। राजू ने बताया कि राजेश के साथ काम करने वाले युवकों ने बताया कि हमला करने वाले युवक का नाम पप्पू है। उसके पिता का नाम रामचंद्र है। राजू का कहना है कि घटना के बाद दौलतपुर का सरपंच और पप्पू के घरवाले अस्पताल आए थे। अस्पताल पहुंचने के बाद वे समझौते का दबाव बना रहे थे। राजू ने बताया कि उन्होंने समझौते से इंकार कर दिया है और वे हमलावर के खिलाफ कार्रवाई चाहते है। शहर के निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद चार घटें तक डॉक्टर ने उसका ऑप्रेशन किया। हड्डियों में स्टील प्लेट लगा कर आधे कटे हाथ को जोड़ दिया। डॉ. रमेश जैन का कहना है कि राजेश का आधा हाथ कटा हुआ है। पीछे की सभी नस कट गई है। हाथ को ठीक होने में करीब तीन महीने लगेंगे।
No comments:
Post a Comment