शिवसेना आगे, ठाणे के किले में लगी सेंध
मुंबई।। मुंबई सहित महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए गुरुवार को हुए चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। ठाणे में कड़ी टक्कर है, तो मुंबई में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन कांग्रेस-एनसीपी से काफी आगे दिख रहा है। मुंबई नगर निगम की 227 सीटों में से अभी 100 सीटों के रुझान मिले हैं। इनमें शिवसेना 40, बीजेपी 12 और आरपीआई 2 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना दो सीटें जीत भी चुकी है। कांग्रेस 23, एनसीपी 9 और राज ठाकरे की एमएनएस 13 सीटों पर आगे चल रही है। ठाणे में शरद पवार की एनसीपी शिवसेना के गढ़ में सेंध लगाती दिख रही है और राज ठाकरे किंगमेकर की भूमिका में आ सकते हैं। अब तक मिले रुझान के मुताबिक, शिवसेना 25, बीजेपी-3, एनसीपी-24, एमएनएस-9 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है। ठाणे नगर निगम में परिसीमन के बाद बढ़कर सीटों की सख्या 130 हो गई है। पुणे में एनसीपी, बीजेपी और कांग्रेस 3-3 सीटें जीत चुकी हैं। शिवसेना की झोली में दों सीटें गई हैं। पुणे में एनसीपी को जोर का झटका लगा है। उसके निवर्तमान महापौर मोहन सिंह राजपाल चुनाव हार गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के होम टाउन नागपुर में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। अब तक 13 सीटों के रुझान मिले हैं, जिनमें से 9 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस आगे है। इसके अलावा उल्हासनगर, पिंपरी-चिंचवाड़, सोलापुर, नासिक, अकोला और अमरावती में भी नगर निगमों के लिए वोट डाले गए थे। अभी इन जगहों से कोई रुझान नहीं मिले हैं। सभी नगर निगमों में कांग्रेस-एनसीपी गठजोड़, शिवसेना-बीजेपी-आरपीआई गठजोड़ और राज ठाकरे के एमएनएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
No comments:
Post a Comment