बीसीसीआई ने कराई धोनी-सहवाग में सुलह
नई दिल्ली. टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बीच मनमुटाव की खबरों के बीच अब ताजा खबर यह है कि टीम में अब कोई मतभेद नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की दखल के बाद सीनियर खिलाडियों की सिडनी में बैठक हुई है। सचिन, गंभीर, सहवाग और धोनी इस बैठक में मौजूद थे। आपसी विवाद सुलझाने के लिए हुई इस बैठक के दौरान धोनी और सहवाग के बीच बातचीत भी हुई। बैठक के बाद टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर ने कहा है कि टीम में अब कोई विवाद नहीं है और टीम का पूरा ध्यान रविवार को होने वाले मैच पर है। मैनेजर ने कहा, ‘टीम होटल में ही है। खिलाडियों में संवाद की कमी है लेकिन आगे चलकर इस मसले को सुलझा लिया जाएगा।’ बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कल इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की। बोर्ड ने कोच डंकन फ्लेचर से मध्यस्थता करने को भी कहा था। बोर्ड के सचिव संजय जगदाले ने धोनी, सहवाग और कोच फ्लेचर से बात की। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीसीसीआई ने झगड़े को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। ऐसी खबर थी कि धोनी और सहवाग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 'टीम में दरार' की खबरों का खंडन करेंगे और एकजुट होने का ऐलान करेंगे। लेकिन सिडनी में आज टीम इंडिया ने न कोई प्रैक्टिस की और न ही प्रेस कांफ्रेंस। हालांकि मीडिया मैनेजर और टीम के सदस्य इरफान पठान प्रेस कांफ्रेंस में आए और कहा कि टीम में सारे विवाद खत्म हो गए हैं। इरफान पठान ने कहा, ' टीम का पूरा ध्यान अगले दोनों मैचों पर है। हम यहां जीतने आए हैं।' टीम इंडिया में पिछले दिनों से मतभेद की बात उठ रही है, उसकी जड़ तेंडुलकर, सहवाग और गंभीर को लेकर बनाई गई रोटेशन पॉलिसी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच को आखिरी ओवर तक खींचने के लिए गंभीर ने खुलेआम धोनी की आलोचना की थी, जिसके बाद टीम में मतभेदों की बात जाहिर हो गई थी। इसके बाद धोनी ने तीनों सीनियर खिलाड़ियों को फील्डिंग में सुस्त कहकर विवाद को तूल दे दिया था, जिसके बाद सहवाग ने धोनी पर मंगलवार के मैच के बाद पलटवार किया था। उन्होंने दावा किया कि धोनी ने फील्डिंग में सुस्त होने की बात सीनियर खिलाड़ियों से कभी नहीं की। सहवाग ने कहा कि कप्तान अगले वर्ल्ड कप के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देने चाहते हैं। इसके बाद मामला बोर्ड तक पहुंच गया।
No comments:
Post a Comment