Friday, May 4, 2012


सैमसंग गैलेक्सी एस 3 गेट अप सुनते ही अनलांक होगा फोन
नई दिल्ली. मोबाइल फोन के बाज़ार में नोकिया को हाल ही में पछाड़ने वाले सैमसंग ने लंदन में गुरुवार को स्मार्ट फोन गैलेक्सी एस 3 लॉन्च कर दिया। 
 गैलेक्सी एस 3 को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का बाज़ार गर्म है। सैमसंग गैलेक्सी एस III जून के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 38000 रुपये के करीब होगी। लेकिन यह स्मार्ट फोन 29 मई से ब्रिटेन और बाद में अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।   

 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 4.8 इंच एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले स्क्रीन। 
फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 1.9 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा।   
-रियर कैमरा आईफोन 4एस और एचटीसी वन एक्स को टक्कर दे रहा है। गैलेक्सी एस 3 का कैमरा हंसी को समझ सकता है और चेहरे पहचान सकता है। 

-वजन महज 133 ग्राम और मोटाई सिर्फ 8.6 मिलीमीटर। 

-एंड्राएड 4.0 वर्जन। 

-क्वैड कोर माइक्रोप्रोसेसर। 

-1 जीबी रैम की मेमरी। 

-आईफोन के सिरी तकनीक की तर्ज पर एस वॉयस नाम के वॉयस कमांड की सुविधा।

-एस वॉयस के जरिए इस फोन को आप शब्दों के वास्तविक अर्थ के प्रति संवेदनशील बना सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप ने गैलेक्सी या गेट अप जैसा कोई शब्द सेट कर दिया तो इन शब्दों को सुनते ही फोन इनके वास्तविक अर्थ (जैसे गेट अप का मतलब उठ जाओ) को समझ लेगा और शब्द के मतलब से मिलता जुलता काम करने लगेगा। मिसाल के तौर पर 'गेट अप' जैसा शब्द सुनते ही फोन की स्क्रीन अनलॉक हो जाएगी। इस मामले में सुरक्षा भी चिंता की वजह नहीं है। फोन की खास बात यह है कि यह आपकी ही आवाज़ सुनकर काम करेगा, दूसरे की नहीं। 

-एक्जीनॉस 4 क्वॉड की वजह से कम समय में यह स्मार्टफोन एक साथ कई काम करता है। मिसाल के तौर पर यह फोन एक साथ वेब पर कनेक्ट करके वायरस स्कैन करते हुए वीडियो की स्ट्रीमिंग भी कर सकता है। वहीं, इसी दौरान अन्य कोर एप्लीकेशन अपडेट कर सकते हैं।   

-फोन का पिछला हिस्सा सेरेमिक या धातु की जगह प्लास्टिक से बना है। 

-एस बीम की सुविधा। इससे 1 जीबी की फाइल दूसरे एस 3 फोन में बिना इंटरनेट या वाई फाई के ट्रांसफर की जा सकती है। 

-आईफोन के काफी पसंद किए गए एप्लीकेशन फ्लिपबोर्ड का इस्तेमाल इस फोन में किया जा सकेगा।  

-गैलेक्सी एस 3 स्मार्टफोन के हर ग्राहक को 50 जीबी का क्लाउड स्टोरेज ड्रॉपबॉक्स दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment