Saturday, May 26, 2012


'आकाश को मिली 3 दिन 2 सफलता'
भारत ने ओडिशा के एक रक्षा ठिकाने से शनिवार को मध्यम-दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया। बीते तीन दिनों में यह आकाश का दूसरा सफल परीक्षण है।
स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस मिसाइल की मारक क्षमता 27 किलोमीटर तक है और यह 15 किलोमीटर ऊंचाई तक के लक्ष्य को भेद सकती है। यहां से करीब 230 किलोमीटर दूर बालासोर के तटीय जिले चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से यह परीक्षण किया गया। यह 700 किलोग्राम भार की मिसाइल 60 किलोग्राम वजनी मुखास्त्र वहन कर सकती है।
टेस्ट रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, 'यह एक विकासात्मक परीक्षण था।' आकाश मिसाइल का पहला सफल परीक्षण इसी जगह से गुरुवार को किया गया था।

No comments:

Post a Comment