Wednesday, March 28, 2012


बलबंत की फांसी पर राजनिति गरमाई पाटिल से मिलेंगे बादल
नई दिल्‍ली. बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआणा को शनिवार को फांसी दी जाएगी या नहीं, इस पर आज अहम फैसला होने की उम्‍मीद है। पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल नई दिल्‍ली में हैं और वह राष्‍ट्रपति से मिलकर बलवंत की फांसी की सजा माफ करने की अपील करेंगे। फांसी के विरोध में आज पंजाब बंद का आह्वान किया गया है।  पंजाब में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट है। गृह विभाग द्वारा मंगलवार शाम बुलाई गई बैठक में डीजीपी व इंटेलीजेंस के आला अधिकारियों को रोष प्रदर्शनों के हिंसक न होने देने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को सिक्योरिटी की स्टेटस रिपोर्ट बताने के लिए कहा गया है।  राजोआणा की सजा माफी के लिए गर्मख्याली सिख संगठनों ने बुधवार को पंजाब बंद का आह्वान किया है। खालसा एक्शन कमेटी, दल खालसा, शिअद अमृतसर (मान), शिअद पंच प्रधानी व अन्य संगठनों की संयुक्तकमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह जाचक ने लोगों को बंद सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने दुकानदारों व कारोबारियों से कामकाज ठप रख रोष जताने को कहा है। हालांकि, मेडिकल व अन्य आपात सेवाओं को बंद से छूट प्रदान की गई है। उधर, किसी भी तरह की विकट स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अमृतसर बार एसोसिएशन ने बुधवार को पंजाब बंद को लेकर अदालतों का काम बंद रखने का फैसला किया है।  31 अगस्त 1995 को पंजाब विधानसभा के सामने तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की कार को बम विस्फोट से उड़ाया गया था। सीएम समेत कुल 17 लोगों की जान गई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 31 जुलाई 2007 को जगतार सिंह हवारा और बलवंतसिंह राजोआणा को फांसी की सजा सुनाई थी। स्‍टैंड बाई मानव बम बलवंत ने अदालत में कबूल किया कि बेअंत सिंह की हत्‍या की साजिश में वह शामिल था और उसे इसका कोई अफसोस नहीं है। जबकि हवारा ने फैसले के खिलाफ अपील की थी। हाईकोर्ट ने 12 अक्तूबर 2010 को हवारा की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।  

No comments:

Post a Comment