Wednesday, March 21, 2012


'स्कूल बस ने फिर ली आठ वच्चों की जान'
खम्माम [आंध्र प्रदेश]। आंध्र प्रदेश के खम्माम जिले में एक स्कूल बस के नाले में गिर जाने से आठ बच्चों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।
निजी स्कूल द्वारा संचालित इस बस में 30 छात्र सवार थे जब यह खम्माम जिले के चंद्रूगोंडा मंडल के तुंगाराम वागू स्थित एक नाले में गिर गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस पुल से गुजर रही थी। पुलिस ने चालक के अनुभवहीन होने का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस नाले में गिर गई। अभी तक आठ शव मिले हैं। 22 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उसे खम्माम के एक अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में मारे गएच्बच्चों के परिवार वालों को 50,000 रुपये और घायलच्बच्चों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने खम्माम के जिला केलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को जरूरतमंदों के आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साथ ही जिलाधिकारी को घटना की जाच करके विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment