Friday, March 23, 2012


रोज 4 नाबालिकों को होना पड़ता है हबस का शिकार : एमपी  
भोपाल. मध्‍य प्रदेश में हर दिन कम से कम चार नाबालिग रेप का शिकार बनती हैं। राज्‍य सरकार ने यह बात कुबूल की है। कांग्रेस विधायक तुलसी सिलावत के सवाल का जवाब देते हुए राज्‍य के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्‍ता ने राज्‍य विधानसभा में कहा कि सूबे में बीते 2 वर्षों में 3176 नाबालिग रेप का शिकार बनीं। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो के मुताबिक रेप के मामलों में प्रदेश का स्‍थान सबसे ऊपर है। गृह मंत्री ने कहा कि इसी अवधि में राज्‍य में रेप के कुछ 3676 मामले दर्ज किए गए हैं और 1383 महिलाओं/लड़कियों की हत्‍या हुई है।कांग्रेस विधायक ने प्रदेश सरकार से जानना चाहा कि रेप के आरोपियों के खिलाफ सरकार क्‍या कदम उठा रही है। इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि  11187 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन 293 अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जहां तक मुकदमा चलाने की बात है तो मंत्री ने बताया कि ऐसे 6410 मामले अदालतों में लंबित हैं। उन्‍होंने कहा कि 1132 आरोपी सबूत के अभाव में या अन्‍य वजहों से बरी हो गए। 

No comments:

Post a Comment