Monday, March 26, 2012


श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपनी ही सरकार को कोसा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्राफा व्यापारियों को मनाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल अपनी ही सरकार को कोसने लगे. सर्राफा व्यापारी सोने पर आयात और उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से भड़के हुए हैं. आम बजट में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोने पर आयात शुल्क 2 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी करने का एलान किया है.केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, "हमें ऐसा लगता है कि आप पर संकट ज्यादा है, सरकार पर कम. सरकार पर रेवेन्यू का संकट है...लेकिन छोटे से रेवेन्यू लेकर, दस-पांच बूंद पानी लेकर गागर नहीं भरी जा सकती. गागर तो गागर है उसके लिए अनाप-शनाप पानी चाहिए...तब गागर भरती है. केवल 100 करोड़ रेवेन्यू की प्राप्ति होगी लेकिन उसके बदले में कितना खून आपका चूसा जाएगा, इसकी कल्पना हम कर सकते हैं."जायसवाल के मुताबिक ये सब राजस्व बढ़ाने के फेर में किया गया है और वो इसके हक में नहीं हैं.मंत्री जी यहीं नहीं रुके......और अपनी ही केंद्र सरकार के कुछ विभागों की तुलना खून चूसने वाले मच्छरों से कर डाली और इशारे में नेताओं-मंत्रियों की भी खिल्ली उड़ाई.जायसवाल ने कहा, "ऐसे लोग जिनका कार्य शोषण ही करना है. जिस तरह से रात में मच्छर होते हैं वो खून चूसते हैं, उसी तरीके से हमारे देश के कुछ विभाग हैं जो खून चूसने का ही काम करते हैं. डायन का घर देखना कोई अच्छी बात नहीं है और ईश्वर न करे ऐसी कभी परिस्थितियां उत्पन्न हों कि नेताओं का सहारा आपको लेना पड़े." आपको बता दें कि श्री प्रकाश जायसवाल उत्तरप्रदेश चुनाव में प्रभारी थे लेकिन चुनावी नतीजों में पार्टी की किरकिरी से वो तिलमिलाए हुए हैं. अब देखना ये है कि मंत्री जी के बयान क्या गुल खिलाते हैं.

No comments:

Post a Comment