Saturday, March 24, 2012


   'स्वाइन फ्लू ने किया फिर से टैक'
नई दिल्ली. स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर देश में पांव फैलाना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में पांव पसार चुके इस खतरनाक बीमारी को लेकर गोवा सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को लिखित निर्देश जारी किया गया है। बताते चलें कि महाराष्ट्र में छह महीने तक शांत रहने के बाद स्वाइन फ्लू ने बीते पंद्रह दिनों में चार लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग अत्यंत सतर्कता बरत रहा है। बीमारी से चार लोगों की मौत के अलावा अन्य 34 पीड़ितों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू पर निगरानी रखने वाले राज्य सतर्कता कार्यालय में अधिकारी प्रदीप अवाते ने बताया कि स्वाइन फ्लू से पिछले 11 महीनों में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत मई 2011 में नासिक में, इसके बाद सितम्बर 2011 में दो लोगों की मौत कोल्हापुर और मार्च 2012 में पुणे में चार लोगों की मौत हुई।

No comments:

Post a Comment