Friday, March 30, 2012


सीबीआई के सामने आज दर्ज करा सकते अपना बयान आर्मी चीफ
नई दिल्‍ली. रक्षा सौदों को मंजूरी के लिए रिश्‍वत की पेशकश मामले में आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह आज सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। उम्‍मीद है कि आर्मी चीफ आज पीएम और रक्षा मंत्री से भी मिल सकते हैं। रिश्‍वत कांड और 'लेटर बम' की वजह से अनुशासनहीनता को लेकर घेरे में आए जनरल सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी से मिलने के ‌लिए समय मांगा है।  रिश्‍वत और आर्मी चीफ की पीएम को चिट्ठी लीक मामले में भी सरकार कोई कड़ा कदम उठा सकती है। सूत्रों के मुताबिक ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के चलते सरकार कोई बड़ा कदम उठाने से पीछे हट रही थी। लेकिन आज शाम यह सम्‍मेलन खत्‍म हो जाने के बाद सरकार कोई कड़ा कदम उठा सकती है। हालांकि चिट्ठी लीक मामले की जांच आईबी कर रही है।इस बीचबीईएमएल के चेयरमैन ने आर्मी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि जनरल सिंह जिस शख्‍स से प्रभावित होकर बयान दे रहे हैं, उसे जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि बीईएमएल भारत सरकार का एक पीएसयू है जो टैट्रा-वेक्‍ट्रा के साथ मिलकर 1986 से ही भारतीय सेना के लिए दुर्गम स्‍थानों में इस्‍तेमाल किए जाने वाले वाहनों की सप्‍लाई करती रही है। जनरल वीके सिंह ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि सेना के लिए 7000 टैट्रा ट्रक महंगी कीमत पर खरीदे गए और किसी ने सवाल तक नहीं उठाया। उनका कहना था कि ये ट्रक मानकों के अनुरूप नहीं हैं और ऐसे 600 और ट्रकों का सौदा मंजूर करने के लिए उन्हें 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की गई थी।

No comments:

Post a Comment