Saturday, March 24, 2012


2जी के घोटालेबाजो से जोशी का सम्बन्ध :अशुमान
नई दिल्ली।। हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में चारों तरफ से घिरी बीजेपी की मुश्किल लगातार बढ़ती जा रही है। राज्यसभा की सदस्यता के सवाल पर बीजेपी को मुश्किल में डालने वाले अंशुमान मिश्र ने कहा है कि 2जी घोटाले के आरोपी शाहिद बलवा और विनोद गोयनका बीजेपी के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी के मित्र हैं। साथ ही, उन्होंने कहा, 'अरुण जेटली जैसे बीजेपी नेता मुझसे डरते हैं, क्योंकि मैं उनके कई राज जानता हूं।' गौरतलब है कि 2 दिन पहले उन्होंने जिन्ना समर्थक कहकर आडवाणी पर भी निशाना साधा था। झारखंड से राज्यसभा का सदस्य बनने की दौड़ से अंतिम क्षण में नाम वापस लेने वाले एनआरआई अंशुमान मिश्र ने बीजेपी के सीनियर नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्र का कहना है कि संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी कंपनियों के सीनियर अधिकारियों से मिलवाया था। उनका कहना है कि जोशी ने उनके साथ गुप्त बैठक भी की थी। यह बैठक तब हुई थी जब समिति इस घोटाले की जांच कर रही थी। अंशुमान मिश्र के आरोपों के बाद यह सवाल उठने लगा है कि कहीं, बीजेपी नेताओं ने भी तो 2जी घोटालेबाजों से पैसे नहीं खाए? हालांकि जोशी ने इन आरोपों को बकवास और मनगढ़ंत बताया है।  मिश्र को राज्यसभा का सदस्य बनाने का बीजेपी नेतृत्व के एक हिस्से ने समर्थन किया था। बाद में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने विधायकों को निर्देश दिया कि मिश्र को वोट न दें। इसके बाद वह मैदान से हट गए। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मिश्र ने कहा कि वह पिछले एक दशक से बीजेपी के लिए पैसा जुटाने का काम करते आ रहे हैं। मिश्र के अनुसार जोशी के 2004 और 2009 के चुनाव प्रचार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पैसे भी खर्च किए थे। इस आरोप पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि जोशी को इस आरोप के बारे में बताना चाहिए। यह आरोप किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि संसद की एक महत्वपूर्ण समिति के अध्यक्ष का मामला है। निरुपम भी इस समिति के सदस्य हैं। मिश्र का यह भी कहना है कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि 2 दिन पहले उन्होंने जिन्ना समर्थक कहकर आडवाणी को भी निशाने पर ले लिया था। मिश्र ने कहा कि अरुण जेटली लंदन में मेरे यहां आते हैं। साथ मैच देखते हैं। उनके कई ऐसे लोगों से संबंध हैं जिन पर घोटालों के आरोप लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े ललित मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते हैं। वह अब भी ललित मोदी से मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment