Friday, March 30, 2012


'पाकिस्तान ने भी शुरू किया भारतीय सेना का मजाक उडाना'
नई दिल्ली. सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की चिट्ठी के सामने आ जाने से पाकिस्तान बेहद खुश है।  वीके सिंह की चिट्ठी में कई बातों के अलावा बताया गया है कि भारतीय सेना के पास हथियार और साज-ओ-सामान की कमी है। इस खबर को पाकिस्तान मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी है।  पाकिस्तान के ज़्यादातर अखबारों ने जनरल सिंह की चिट्ठी को अहमियत देते हुए 'दो दुश्मन पड़ोसियों' (चीन और पाकिस्तान) को देखते हुए 'भारतीय सेना की तैयारियों में खामी' का विश्लेषण किया है।  'इंडियाज मिलियन स्ट्रॉन्ग आर्मी एक्सपोज़्ड एज होलो' शीर्षक से एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में भारतीय सेना के पास गोला बारूद की कमी, भारतीय वायुसेना की 97 फीसदी रक्षा प्रणाली का बेकार होना और भारत के शीर्ष सुरक्षा बलों के पास जरूरी हथियारों की कमी की बात को अहमियत दी गई है। रिपोर्ट में भारत पर यह कहते हुए तंज भी कसा गया है कि यह देश दुनिया में सैन्य साज-ओ-सामान को सबसे ज़्यादा आयात करने वाला देश है। 
पाकिस्तान के सबसे ज़्यादा बिकने वाले अंग्रेजी दैनिक 'द न्यूज' ने 'लीक्ड लेटर रिवील्स इंडियाज मिलिट्री वीकनेस' शीर्षक से छपी खबर में कहा है कि 
लीक हुई चिट्ठीमें शर्मिंदा करने वाले ब्योरे हैं, जो एशिया के सबसे ताकतवर मुल्कों में से एक की सरकारऔर सेना की छवि के लिए बड़ा झटका है।  खबर के मुताबिक चिट्ठी सरकार और जनरल सिंह के बीच 'जंग को सार्वजनिक' कर दिया है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में हथियारों और अन्य सैन्य सामानों की खरीद की प्रक्रिया 'भ्रष्टाचार के लिए बदनाम' है।  जबकि 'द डॉन' ने बैक पेज पर इंडियन आर्मी इन बैड शेप, जनरल सिंह टेल्स पीएम शीर्षक से छपी खबर में कहा है कि चिट्ठी से सामने आया ब्योरा पाकिस्तान को खुश कर सकता है लेकिन यह किसी बड़ी परेशानी की तरफ इशारा नहीं करता है। रिपोर्ट में भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष शंकर रॉयचौधरी के बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान इन सब बातों को लेकर हंस रहा होगा।उर्दू के अख़बार रोज़नामा जंग’, जिसने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी और अपनी ख़बर में लिखा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सेना भीतर से काफी कमज़ोर है और उसके सेनाध्यक्ष ने यह बात मानी है। 

No comments:

Post a Comment