Saturday, March 24, 2012


'नक्सलियों ने ओडिशा में बीजेडी विधायक को किया अगवा'
भुवनेश्वर। लक्ष्मीपुर से विधायक झीना हिक्का को देर रात नक्सलियों ने कोरापुट जिले से अगवा किर लिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विधायक को रायगड़ा से अगवा किया है। जिस वक्त उन्हें अगवा किया गया उस वक्त उनके साथ उनकी गार्ड और उनका ड्राइवर भी था।जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने विधायक की गार्ड और ड्राइवर को छोड़ दिया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इस पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो कोई भी है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक को तलाश किया जा रहा है। पुलिस रिहा किए गए गार्ड और ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है।कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर से विधायक झीना हिक्का जब कोरापुट से घर लौट रहे थे उस समय 50 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने उनकी गाड़ी तोयापुट के समीप रोकी और बंदूक दिखा कर हिकाका को अगवा कर लिया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि नक्सलियों ने विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी और ड्राइवर को छोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी विधायक के पीएसओ और चालक ने लक्ष्मीपुर पुलिस थाने में दी। उन्होंने बताया कि विधायक का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विद्रोहियों से हिंसा छोड़ने का आग्रह किया है। इस बीच, इतालवी बंधक संकट के हल के लिए माओवादियों के वार्ताकार बी डी शर्मा और दंडापानी मोहन्ती ने उनसे विधायक को तत्काल रिहा करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment