टीम अन्ना के खिलाफ संसद मे होगी आरक – पार की जंग
नई दिल्ली. टीम अन्ना और संसद में टकराव की स्थिति बनती जा रही है। आज लोकसभा में शाम चार बजे टीम अन्ना के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने पर चर्चा हो सकती है। जनता दल (यू) के नेता शरद यादव ने टीम अन्ना के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है। बीते रविवार को दिल्ली में अन्ना हजारे के एक दिन के अनशन के दौरान मनीष सिसोदिया ने शरद यादव के खिलाफ उनका वीडियो दिखाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणीकी थी, जिस पर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ था। संसद में विभिन्न पार्टियों के टीम अन्ना के खिलाफ लामबंद होने पर टीम अन्ना ने भी अपना रुख कड़ा करने का संकेत दिया है। टीम के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा है, 'आज अच्छे सांसद आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 162 सांसदों का समर्थन करेंगे या फिर वे संसद को साफ करने की मांग करेंगे? पूरा देश आज यही देखेगा।' दूसरी तरफ, संसद के विशेषाधिकार हनन के एक मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किल खत्म नहीं हो रही है। सांसदों को 'बलात्कारी, हत्यारे और लुटेरे' कहने पर टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मियाद पूरी होने के बावजूद अब तक लोकसभा सचिवालय की ओर से दिए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब नहीं दिया है। सांसद सज्जन वर्मा की पहल पर लोकसभा सचिवालय उन्हें दो दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने संबंधी रिमाइंडर भेजने की तैयारी में है। केजरीवाल को 24 मार्च तक विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देना था। 17 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मध्य प्रदेश के देवास से कांग्रेस सांसद सज्जन वर्मा के पत्र के आधार पर केजरीवाल को नोटिस जारी किया था। मंगलवार को हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे बजे तक के लिए टाल दी गई। सदन में अलग तेलंगाना राज्य की मांग और प्रमुख जनरल वीके सिंह को घूस की पेशकश के आरोप के मुद्दे पर शोरशराबा हुआ। तेलूगुदेशम पार्टी के सांसदों ने तेलंगाना के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए नोटिस दिया था। वहीं, बीजेपी ने सेनाध्यक्ष के आरोप की जांच की मांग करते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। पार्टी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।
No comments:
Post a Comment