कैग भी उतरा सरकार के बचाव में : कोयला घोटाले में
नई दिल्ली।। बिना नीलामी के कोयला ब्लॉक आवंटन के जरिए सरकारी खजाने को करीब 10.76 लाख करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने संबंधी खबरों पर कैग (सीएजी) यानी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि उसकी रिपोर्ट अभी अधूरी है और इसलिए उसकी रिपोर्ट के हवाले से ऐसी बात करना गलत है। सरकार का बचाव करते हुए कैग ने इन मीडिया रिपोर्टों को गुमराह करने वाला बताया।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक कैग ने गुरुवार को डेढ़ बजे पीएमओ को पत्र लिख कर बताया कि उसकी रिपोर्ट अभी प्री-फाइनल ड्राफ्ट की अवस्था में भी नहीं पहुंची है। जो कुछ अखबार में छपा है वह महज ऑब्जर्वेशन था जिस पर संबंधित पक्षों से बातचीत चल ही रही थी। विज्ञप्ति के मुताबिक कैग ने पत्र में कहा है कि इस सिलसिले में 9 फरवरी 2012 और 9 मार्च 2012 को हुई बैठकों में मंत्रालय ने जब स्पष्टीकरण पेश किया तो उस पर गौर करने के बाद हमारी राय बदली। कैग ने कहा कि इस अवस्था में रिपोर्ट लीक होना परेशान करने वाला है क्योंकि ऑडिट रिपोर्ट अभी बन ही रही है
No comments:
Post a Comment