'टैट्रा ट्रकों का कोई जवाब नही : डीआरडीओ प्रमुख'
डीआरडीओ प्रमुख वीके सारस्वत का कहना है कि टैट्रा ट्रकों का कार्य प्रदर्शन बेहद शानदार है। उन्होंने कहा कि अगर रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के बीच कोई मतभेद हैं तो उन्हें सावधानीपूर्वक सुलझाना चाहिए।डिफेंस एक्सपो में सारस्वत ने पत्रकारों से कहा कि ये ट्रक हथियारों को तेज गति से ले जाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी और अग्नि जैसी सभी महत्वपूर्ण मिसाइलों को ले जाने में प्रयुक्त हुआ कोई भी वाहन घटिया दर्जे का नहीं था। उन्होंने कहा कि इन ट्रकों में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं पाई गई, फिर इन्हें घटिया कैसे कहा जा सकता है। डीआरडीओ चीफ ने कहा कि इन ट्रकों की आगे भी जरूरत पड़ी तो हम इनका प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से इनका प्रयोग रोकने संबंधी कोई आदेश मिलता है तो हम इनका प्रयोग नहीं करेंगे।रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच उठे विवाद के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर इनके बीच कोई मतभेद हैं, तो उन्हें सावधानीपूर्वक सुलझाना चाहिए। सारस्वत ने कहा कि अग्नि-5 का परीक्षण दो हफ्ते के भीतर होगा। परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-5 की मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर है।
No comments:
Post a Comment