Saturday, March 31, 2012


'माया पर बरसे रमेश कहा मनरेगा में हुई भारप धांधली'
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में महात्मा गांधी रोजगार ग्रामीण गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराई जाए।रमेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीबों की इस योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से खासतौर पर गोंडा, बलरामपुर और सोनभद्र जिलों में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जांच के बाद दोषियों को सजा मिलने से एक बेहतर संकेत जाएगा और घोटालेबाजों को भी समझ आ जाएगा कि सरकार घोटाले से कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार के दौरान इस योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई थी और उन्होंने 10 पृष्ठों का लंबा पत्र पूर्व मुख्यमंत्री को इस बाबत लिखा था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने ठोस कार्रवाई नहीं की। धांधली का ब्यौरा मायावती सरकार में मनरेगा कार्यक्रम के समन्वयक रहे पूर्व आईएएस अधिकारी विजय शंकर चौबे ने भी दिया था। उन्होंने बताया कि यह दुखद है कि दस महीने से राज्य सरकार से उनका कोई संपर्क ही नहीं हो पाया था, जबकि उन्होंने इसके लिए कई बार प्रयास किया।

No comments:

Post a Comment