'दारासिहं मामले में पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ गिरफ्तार'
राजस्थान के चर्चित दारासिंह एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने राठौड़ को आज सुबह पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पहुंचे पूर्व मंत्री को जांच एजेंसी ने तुरंत हिरासत में ले लिया। सीबीआई के संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरपी अग्रवाल ने बताया कि राठौड़ को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तारी के विरोध में राठौड़ सर्मथकों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर हंगामा किया। हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर सीबीआई दफ्तर, राठौड़ के घर के पास और उनके चुनावी क्षेत्र तारानगर में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। राठौड़ को सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान राठौड़ के साथ तीन वकील मौजूद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment