बेबी आफरीन ने किए हमेशा के लिए अपनी 'फलक बन्द'
दिल्ली की बेबी फलक के बाद बेंगलुरु की बेबी नेहा आफरीन भी जिंदगी की जंग हार गई। बाप की क्रूरता की शिकार तीन महीने की आफरीन चार दिन से कोमा में थी। मंगलवार रात थोड़ी उम्मीद जगी, लेकिन बुधवार सुबह उसकी हालत बेहद खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया । डॉक्टरों ने बताया कि आफरीन की हालत काफी नाजुक हो गई थी। सुबह उसे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बेटे की चाह के कारण आफरीन के पिता ने उस पर जुल्म ढाए। उसे दीवार पर पटका गया और सिगरेट से कई जगह दागा गया। उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उमर फारूख (25) बेंगलुरु के सेंट्रल जिले के शिवाजीनगर इलाके में एक दुकान पर काम करता है। फारूख बेटे की चाह रखता था पर उसके घर बेटी पैदा हुई। तभी से वह गुस्से में था। उसने पिछले 3 महीने में 3 बार बेटी आफरीन को मारने की कोशिश की थी। पुलिस के मुताबिक, फारूख की पत्नी रेशमा ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी 3 महीने की बेटी को मार डालना चाहता है। रेशमा ने इस बारे में अपने माता-पिता और ससुराल वालों को भी बताया था।
No comments:
Post a Comment