'नूपूर तलवार की गिरफ्तारी पर लगी रोक'
आरुषि-हेमराज मर्डर केस में गिरफ्तारी की आशंका के बीच डॉक्टर नूपुर तलवार को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर के मामले को चीफ जस्टिस की बेंच के पास भेज दिया है। अब अगली सुनवाई तक सीबीआई नूपुर तलवार को गिरफ्तार नहीं करेगी। इधर, सीबीआई ने भी सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि वह अगली सुनवाई तक नूपुर तलवार को गिरफ्तार नहीं करेगी।निचली अदालत ने बुधवार को नूपुर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। अपनी बेटी आरुषि की हत्या के मामले में आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहीं नूपुर ने इस वारंट पर रोक लगाने की शीर्षस्थ अदालत से अपील की थी। जस्टिस एके पटनायक और जस्टिस स्वतंत्र कुमार की पीठ ने बृहस्पतिवार को नूपुर की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा था कि अदालत इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए, क्योंकि नूपुर अदालत से भाग नहीं रही हैं। हालांकि पीठ ने मामला सूचीबद्ध नहीं होने की वजह से सुनवाई से इनकार कर दिया। इससे पहले निचली अदालत से बुधवार को गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सीबीआई ने नूपुर की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापे मारे। सर्वोच्च अदालत से नूपुर ने कहा है कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ चलाया जा रहा मामला पूरी तरह से उनके पक्ष में है। इस संबंध में उन्होंने शीर्षस्थ अदालत में विशेष अनुमति याचिका भी दायर की।
No comments:
Post a Comment