'माल्या के बयान के बाद हडताल पर नही जाएंगे कर्मचारी'
मुंबई। विजय माल्या के आश्वासन के बाद किंगफिशर के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का अपना अल्टीमेटम वापस ले लिया है। पायलटों के साथ-साथ कर्मचारियों की यूनियन ने मंगलवार रात 8 बजे तक वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।यूनियन ने एयरलाइन को दिए नोटिस में कहा था कि मंगलवार रात 8 बजे तक उन्हें दो महीने का वेतन मिल जाना चाहिए। नोटिस में बकाया भुगतान 20 अप्रैल तक करने को कहा गया था।उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने कर्मियों आश्वासन दिया था कि वह जल्द वेतन भुगतान की प्रकिया शुरू कर देंगे। कर्मियों की किंगफिशर के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट हितेश पटेल के अलावा तमाम आला अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक हुई थी। माल्या ने पत्र लिखकर माना है वेतन भुगतान में काफी देरी हुई है। उन्होंने वादा किया है कि पायलटों, इंजीनियरों, केबिन क्रू समेत अन्य कर्मचारियों के वेतन चार अप्रैल से मिलने शुरू हो जाएंगे। कर्मचारियों को बताया गया है कि आयकर अधिकारियों ने शनिवार को बैंक खातों पर लगी रोक को हटा लिया है। गौरतलब है कि कंपनी के 40 खातों पर बीते साल दिसंबर में रोक लगाई गई थी। माल्या ने कहा कि इस हफ्ते 2, 5 और 6 अप्रैल को बैंक में छुट्टी होने के कारण थोड़ी असुविधा जरूर हो सकती है।
No comments:
Post a Comment