'आईपील 5 का आगाज अमिताभ की कविता से'
नई दिल्ली. आईपीएल के पांचवे संस्करण का आगाज मंगलवार को हो रहा है। अमेरिकी पॉप स्टार केटी पैरी आईपीएल के पांचवे सीजन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगी। दिलचस्प यह है कि केटी पैरी भारत में पहली बार लाइव परफॉर्म करेंगी। चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड (तस्वीर) पर होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद होंगे। इसमें करीना कपूर के भी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसी खबर है कि आईपीएल के आयोजकों ने करीना को इस समारोह में परफॉर्म करने के लिए लाने के वास्ते बैंकाक से प्राइवेट चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीती चिटां के इस समारोह में आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। प्रीति पेरिस में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, अमिताभ ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह शहर उनके लिए दूसरे घर जैसा है क्योंकि इस शहर में उनकी कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। अमिताभ समारोह के दौरान क्रिकेट पर एक कविता भी पढ़ेंगे जिसे मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। इस तरह क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजन के दौरान क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां एक मंच पर दिखेंगी। पूरे 54 दिनों तक नौ टीमों के 76 मैचों के दौरान एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम है। दैनिकभास्कर.कॉम अपने पाठकों के लिए आईपीएल के हर मैच के लाइव अपडेट्स और टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम खबरें पेश करेगा।इस बीच, बीसीसीआई के सामने मुसीबत आ खड़ी हुई है। बोर्ड के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। बोर्ड पर आरोप है कि उसने आईपीएल के पिछले सीजनों में स्थानीय पुलिस से सुरक्षा ली थी। इसके एवज में पुलिस विभाग को पांच करोड़ रुपए देने थे। जो अब तक नहीं दिए गए। याचिका के अनुसार, '2010 में मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में 12 से 25 अप्रैल के बीच छह मैच हुए थे। इस दौरान 3345 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। चूंकि नवी मुंबई पुलिस के पास स्टाफ कम था इसलिए पुणे और सतारा से पुलिसकर्मी मंगाए गए थे।' याचिका में यह भी कहा कि आठ नवंबर 2010 को पुलिस विभाग ने बोर्ड को पांच करोड़ का बिल भेजा था। लेकिन बोर्ड ने केवल 47 लाख रुपए ही चुकाए। उनका कहना था कि उन्होंने पुणे पुलिस को भी इतने ही पैसे दिए हैं। इसलिए उन्हें इससे ज्यादा पैसे नहीं देंगे। याचिका की सुनवाई इस हफ्ते हो सकती है। आईपीएल-4 की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बोलिंजर ने इन दावों को खारिज कर दिया कि इस सत्र में उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। बोलिंजर ने कहा कि उनके सभी साथियों ने हाल में अच्छी गेंदबाजी की है और आर. अश्विन लगातार निखर रहे हैं। हर कोई अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा रहा है। टीम में अश्विन के साथ स्कॉट स्टाइरिस जैसे उम्दा गेंदबाज भी मौजूद हैं। इसलिए गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। बोलिंजर ने इन खबरों का भी खंडन किया कि उन पर बड़ी टीमों के खिलाफ स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका निभाने तथा शेष गेंदबाजों को डिफेंसिव होने का दबाव है। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी बेन हिल्फेनहास की मौजूदगी उनके लिए अच्छी रहती है क्योंकि इससे लेफ्ट-राइट आक्रमण का बेहतर तालमेल बन पाता है। किंग्स इलेवन पंजाब के इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का आईपीएल के इस संस्करण में भी खेलना संदिग्ध है। ब्रॉड पिंडली में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। ब्रॉड को गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था और वह मंगलवार से कोलंबो में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ब्रॉड की कोलंबो टेस्ट के बाद सीधे आईपीएल में पहुंचने की योजना थी, लेकिन उन्हें इलाज के लिए स्वदेश लौटना पड़ा है। किंग्स इलेवन पंजाब ने ब्रॉड को पिछले वर्ष हुई नीलामी में ढाई लाख पौंड में खरीदा था। लेकिन बगल में खिंचाव के कारण वह पिछले वर्ष नहीं खेल पाए थे। ब्रॉड ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे इस बात की निराशा है कि मैं एक सप्ताह पहले ही घर लौट रहा हूं। हालांकि मेरी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन इस हालत में मैं टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं हूं।' ब्रॉड की जगह स्टीवन फिन कोलंबो टेस्ट में गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment