Friday, April 13, 2012


'अमेरिकी एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर बतमीजी'
न्‍यूयॉर्क. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका में फिर से हिरासत में ले लिया गया। शाहरुख को न्‍यूयॉर्क एयरपोर्ट पर दो घंटे के लिए हिरासत में लिया गया। शाहरुख यहां के येल युनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे।  जिस वक्‍त शाहरुख को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया उस वक्‍त उनके साथ मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी भी थीं। अंबानी की बेटी येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है।  बताया जा रहा है कि शाहरुख और नीता अंबानी प्राइवेट प्‍लेन से न्‍यूयॉर्क के ह्वाइट प्‍लेन एयरपोर्ट पर उतरे। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने सभी को एयरपोर्ट से बाहर निकलने को हरी झंडी दे दी लेकिन शाहरुख को वहां से छोड़ने से पहले दो घंटे तक रोक कर रखा। सूत्र बताते हैं कि इस घटना से शाहरुख बेहद अपसेट दिख रहे थे। येल युनिवर्सिटी के अधिकारियों को जब किंग खान के एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की खबर मिली तो उन्‍होंने वाशिंगटन स्थित होमलैंड सिक्‍योरिटी, इमिग्रेशन और कस्‍टम्स डिपार्टमेंट से संपर्क किया और पूरी बात बताई। इससे पहले 2009 में भी शाहरुख को यहां के नेवार्क एयरपोर्ट पर रोका गया था और दो घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा गया।    

 

No comments:

Post a Comment