केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि अभी पेट्रोल के दामों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. इससे पहले यह माना जा रहा था कि पेट्रोल के दामों में शुक्रवार देर रात से करीब 5 रुपये तक की वृद्धि की जाएगी.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में, घरेलू पेट्रोलियम कंपनियों को रोजाना 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ रहा है। घाटे के इसी दबाव के चलते तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में इजाफा चाहती हैं। लेकिन, पेट्रोलियम मंत्री ने कह दिया है कि इस बारे में तत्काल कोई योजना नहीं है।सूत्रों ने जानकारी दी थी, 'पेट्रोलियम प्रॉडक्ट के दाम बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार हो चुका है। डीजल, रसोई गैस और केरोसीन के दाम बढ़ाने के लिए जल्द ही कैबिनेट बुलाई जाएगी।'
No comments:
Post a Comment