नई दिल्ली: कोयला आवंटन पर सोमवार को अंतर मंत्रालीय समूह अपनी रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को सौंपेगा। इसके बाद यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी जाएगी। इस पैनल ने कोल आवंटन में बरती गई कोताही के बीच कुछ कंपनियों के आवंटन रद करने की भी सिफारिश की थी। कोN आवंटन घोटाले के दौरान यह बात सामने आई थी कि आवंटन कई नेताओं और उनकी कंपनियों को दिए गए, जिनके लिए नियमों को ताक पर रखा गया। इस संबंध में कोयला मंत्रालय भी जवाब देने की तैयारी में है। आईएमजी ने इस दौरान टाटा स्टील, रिलांयस पावर, जेएसडब्ल्यू, ग्रासिम कंपनी, केसोराम कंपनी, आईएसटी स्टील एंड पावर, एसकेएस इस्पात एंड पावर, बिहार स्पोंज से जवाब मांगा और पूछताछ की। आईएमजी अपनी रिपोर्ट सोमवार को कोयला मंत्रालय को सौंपेगी, जिसके बाद यह पंद्रह सितंबर से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी जाएगी।
No comments:
Post a Comment