Friday, September 21, 2012

शेयर बाजार का सरकार को भरपूर समर्थन जारी


विपक्ष चाहे जितना हल्ला कर ले ओर ममता चाहे समर्थन वापस ले ले इस सब के बावजूद शेयर बाजार का सरकार को समर्थन जारी  है सरकार के आर्थिक सुधार से जुड़े फैसले अब रंग दिखा रहे हैं। बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर अधिसूचना जारी होने से निवेशकों में आए उत्साह के चलते घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स 294 अंक चढ़कर 18,643 के स्तर पर और निफ्टी 96 अंक की तेजी के साथ 5,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।अन्य एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई करीब 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 33 अंक चढ़कर 9,120 के स्तर पर और हैंगसेंग करीब 1 फीसदी तेज होकर 20,773 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताईवान और शांघाई के बाजार में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है।घरेलू बाजारों में बीएचईएल सेंसेक्स का टॉप गेनर है। कंपनी के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलऐंडटी, टाटा पावर और टाटा स्टील के शेयरों में भी 2.2 से 3.4 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। जबकि गेल इंडिया के शेयर में मामूली गिरावट देखी जा रही हैसभी सेक्टोरल इंडिसेज में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। पावर इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स, बैंकेक्स, मेटल, रियल्टी और पीएसयू इंडेक्स में भी तेजी दर्ज की जा रही है। सकारात्मक खबरों के आधार पर तेज कारोबार करने वाले शेयरों में एस्सार पोर्ट और जियोमेट्रिक लिमिटेड प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment