सरकार के फैसलों का असर शेयर बाज़ार में साफ दिखने लगा है आज रिजर्व बैंक आफ इंडिया के ब्याज दरों में किसी भी तरीके के बदलाव से इन्कार करने के फैसले के बाद शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 160.03 अंकों की तेजी के साथ 18,624.30 पर खुला उसके बाद बाजार में 103 अंकों की बढ़त के साथ वह 18.715.03 हो गया। वहीं, निफ्टी भी लगभग 48.70 अंकों की तेजी के साथ 5,626.35 पर खुला। वहीं, रुपये में भी जबरदस्त मजबूती देखने को मिली है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे के भारी उछाल के साथ 53.80 पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 53.69 तक आ गया है। 15 मई के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 54 के नीचे आया है।बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 155.63 अंकों की तेजी के साथ 18619.90 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.10 अंकों की तेजी के साथ 5,631.75 पर खुला। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 महीने की नई ऊंचाई छूकर 54.30 पर बंद हुआ था।
No comments:
Post a Comment