Monday, October 22, 2012

झाबुआ कोतवाली का थाना प्रभारी तीन बच्चियों को बनाया


तीन बच्चियों को थाना प्रभारी बनाया गया है कि उन्होंने बकायदा अपना पदभार भी संभाल लिया है.शहीदों को नमन कर रही इन बच्चियों को झाबुआ कोतवाली का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है इनमें से  दो और बच्चियों को राणापुर और मेघनगर का थाने का प्रभारी बनाया गया है.अगर आप इसे मजाक समझ रहे हैं तो फिर आप हम आपको बताते हैं यह बिल्कुल सच और सही बात है.क्योंकि कि जिन बस फर्क सिर्फ इतना है कि इनका कार्यकाल केवल एक दिन का है.दरअसल इन्हें शहीद पखवाड़े के दौरान आयोजित चित्रकाल प्रतियोगिता का विजेता होने का इनाम मिला है. एक दिन के इन थाना प्रभारियों ने नियुक्ति मिलने के साथ ही अपना पदभार संभाल लिया.क्योंकि इन्हें भी पता था कि इनका कार्यकाल एक ही दिन का है और इनको अपने कार्यों को एक ही दिन में निपटाना है.ये बच्चियां भी पदभार संभालते हुए काफी उत्साहित नज़र आईं. भले ही इन तीन बच्चियों का कद और उम्र छोटी हो लेकिन इनके हौंसले काफी बड़े हैं.यही वजह है कि ये बड़े होकर भी आईपीएस अधिकारी ही बनना चाहती हैं. पुलिस की इस अनोखी पहल से इन बच्चियों के साथ-साथ आम लोगों को भी पुलिस को करीब से जानने का मौका मिला.

No comments:

Post a Comment