'अब टीम अन्ना के निशाने पर पीएम'
चिट्ठी बम’ को लेकर आरोपों का सामना कर रही टीम अन्ना ने अब
कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है। टीम अन्ना ने
उन पर कोयला घोटाले में शामिल होने के साथ ही 15 मंत्रियों
पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। टीम अन्ना के प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक
प्रेस सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री को एक चिट्टी भेजी गई है जिसमें
प्रधानमंत्री के साथ 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों
के बारे में बात की गई है। चिट्टी में प्रधानमंत्री को दस्तावेज भी भेजे गए हैं।
चिट्टी में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि इन आरोपों की जांच 6 माह में पूरी की जाए। जांच के लिए टीम अन्ना ने 6 नाम सुझाए हैं।
टीम का कहना है कि इन में से कोई भी 3 जज जांच करें। टीम ने
कहा सीबाआई से जांच कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इन आरोपों की जांच
सीबीआई नहीं कर सकती। टीम अन्ना ने कहा कि यदि जांच शुरू नहीं हुई तो 25 जुलाई से हम आंदोलन करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि टीम अन्ना पर भी जो आरोप
हैं उनकी जांच कराई जाए।
No comments:
Post a Comment