अन्ना ने कहा कि यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगे आरोप गलत हैं तो अरविंद पर मानहानि का मामला दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अरविंद द्वारा लगाए गए आरोप यदि झूठे हैं तो सरकार को जांच का आदेश देना चाहिए ताकि तथ्य सामने आ सकें। और केजरीवाल की तरफ से लगाए गए आरोप यदि गलत हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज होना चाहिए। अन्ना हजारे ने समाचार चैनल ‘सीएनएन-आईबीएन’ से कहा, अरविंद की तरफ से लगाए गए आरोप यदि गलत हैं तो इसकी न्यायिक जांच क्यों नहीं होती। मैं तो कहूंगा कि आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए और तभी तथ्य सामने आ पाएंगे।केजरीवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्ना ने आरोपों की जांच कराए जाने की मां की.केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि डीएलएफ ने प्रियंका गांधी के पति वाड्रा को पहले 65 करोड़ रुपये का ऋण दिया। फिर वाड्रा ने उसी पैसे से डीएलएफ की 35 करोड़ रुपये की सम्पत्ति सिर्फ पांच करोड़ रुपए में खरीदी।
No comments:
Post a Comment