बीएसपी के सांसद राजपाल सैनी ने महिलाओं और बच्चों को मोबाइल नहीं देना चाहिए इन्हें मोबाइल की कोई जरूरत नहीं है मोबाइल से इनका ध्यान बंटेगा महिलाओं को मोबाइल फोन क्यों चाहिए? मेरी मां, पत्नी और बहन के पास आजतक कोई मोबाइल फोन नहीं है गौरतलब है कि खाप पंचायतें भी ऐसे अजीब फरमान जारी करती रहती हैं मोबाइल फोन को लेकर विवादित बयान दिया है जब सदस्य से पूछा गया कि हरियाणा में बलात्कार के मामले इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे है तो सदस्य ने फिल्म और टीवी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। सदस्य ने कहा कि मुझे लगता है कि युवाओं इन चीजों को देखकर ही इनसे प्रभावित होते है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लड़कियों को 16 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए, ताकि उनके पति उनकी यौन जरूरतों को पूरा कर सकें और उन्हें कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े। इस तरह बलात्कार नहीं होगा।
गौरतलब है कि खाप पंचायतें भी ऐसे अजीब फरमान जारी करती रहती हैं।बीते दिनों बागपत में एक खाप पंचायत ने जुलाई 2012 में तालिबानी फैसला सुनाते हुए लव मैरिज पर रोक लगाने के साथ 40 साल से कम उम्र की महिलाओं के शॉपिंग करने से रोकने के साथ-साथ उनके मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी थी। अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा में एक खाप नेता ने हरियाणा में बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए चाउमिन को जिम्मेदार ठहराया था। खाप नेता जितेंद्र छत्तर ने युवाओं से चाउमिन से दूर रहने के लिए कहा था। छत्तर ने कहा कि चाउमिन और मोमो जैसे जंक फूड खाने से युवाओं का हार्मोनल असंतुलन बिगड़ जाता है और वो रेप कर बैठते है।इससे पहले हरियाणा में बलात्कार के मामलों की बढ़ती संख्या के लिए एक चौंकाने वाला प्रतिक्रिया में खाप पंचायत के सदस्यों ने बलात्कार के लिए लड़कियों को जिम्मेदार ठहराया था। एक खाप पंचायत सदस्य ने बलात्कार से छुटकारे का अजीबो-गरीब उपाय भी सुझाया था। सदस्य ने कहा कि लड़कियों की शादी 16 साल की उम्र में कर दी जाए।
No comments:
Post a Comment